
फाइनेंस कंपनी के नौ लाख के गबन के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित माइक्रोफाइनेंस कंपनी की शाखा में मैनेजर और फील्ड ऑफिसर पर करीब नौ लाख रुपए से अधिक गबन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी के डायरेक्टर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
बुलंदशहर जनपद के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव रहीमपुर निवासी रोहन ने बताया कि उनकी माइक्रो केयर फाउंडेशन के नाम से माइक्रोफाइनेंस कंपनी है और वह इसके डायरेक्टर है। कंपनी की शाखा हापुड़ के सर्वोदय नगर कॉलोनी में है। अलीगढ़ जनपद के खिराजपुर गभाना निवासी कैलाश कुमार मैनेजर और बुलंदशहर जनपद के थाना अगोता क्षेत्र के गढ़या मानपुर निवासी अंकुश कुमार फील्ड अधिकारी हैं। कंपनी जरूरतमंदों को ऋण उपलब्ध कराती है। आरोप है कि कैलाश कुमार और अंकुश कुमार ने विभिन्न ऋण लेने वाले लोगों से सेटलमेंट के नाम पर रुपए वसूले और कंपनी में जमा नहीं कराए। आरोपियों ने ऋण लेने वाली माया देवी, अंजली, रुबीना, संगीता, काजल, सुनीता आदि से करीब ₹9 लाख रुपए से अधिक धनराशी ले ली लेकिन कंपनी में जमा नहीं कराए। गबन की सूचना पर उन्होंने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























