
दो चाकूबाज पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड नगर पुलिस ने दो ऐसे चाकूबाज को अलग-अलग स्थान से धर दबोचा,जो अंटी में चाकू लगाकर लोगो को डराने-धमकाने के लिए घूम रहे थे।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से अवैध चाकू बरामद किए है।आरोपी मजीद पुरा हापुड का सलीम व मौहल्ला मदरसा सादात का अमन है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

























