हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस जमीन पर पेट्रोलिंग कर रही है तो आसमान से भी नज़र रखे हुए हैं। पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से आसमान से मेले पर निगाह बनाए हुए हैं जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी के साथ जगह-जगह लगने वाले जाम पर भी पुलिस निगाह रख रही है।
गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारी मैदान में डटे हुए हैं। विभिन्न जनपदों व राज्यों से लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ड्रोन की मदद ले रही है और क्षेत्र का जायजा ले रही है। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके चलते ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483
