VIDEO: पुलिस ने दुकानों में लगे सीसीटीवी को चैक किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा

0
33
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र विष्ट ने त्योहारों के चलते पुलिस बल के साथ बाबूगढ़ के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा. साथ ही स्थानीय लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चले चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्धों की तलाशी भी ली गई और उनसे पूछताछ भी की गई. पुलिस ने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा का संपूर्ण भरोसा दिलाया.
रविवार को पुलिस बल बाबूगढ़ छावनी के मेन बाजार, डिपो रोड, मेन रोड, बछलौता रोड आदि क्षेत्रों में पहुंचा और गश्त की। इस दौरान दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चैक किया। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से संबंधित को दिशा-निर्देश भी दिए गए। पुलिस ने आगामी त्योहारों के चलते गश्त बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here