हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने महिला का फोन छीन कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फारूक उर्फ जूली पुत्र साजिद निवासी गली नंबर-5 मजीदपुरा हापुड़ है जिसके कब्जे से पुलिस ने छीना हुआ मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व दो अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को बछलौता अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने धाराओं में बढ़ोतरी की है।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जेबा परवीन पुत्री फरमान अली निवासी गांव भमेड़ा थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ रविवार को ऑटो में सवार होकर हापुड़ से बाबूगढ़ छावनी आ रही थी। तभी आरोपी ने सिमरौली कट के पास पीड़िता का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया। इसके बाद बाबूगढ़ पुलिस ने तत्काल मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बाइक भी बारामद की है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

