तमंचों व चाकू से लैस पुलिस ने बदमाश पकड़े
हापुड सीमन (ehapurnews.com):थाना बहादुरगढ पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे तीन बदमाशो को धर दबोचा। हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा व 02 अवैध चाकू मिले है।आरोपी गांव पखवाड़ा का अमर व अनीस तथा बहादुरगढ का वली है।पुलिस ने तीनो बदमाशो को जेल भेज दिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
