हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार की रात को असहाय व निर्धन तथा ठेले वालों के साथ दीपावली पर्व मनाया और उन्हें मिठाई, उपहार आदि वितरित कर उनके चेहरों पर खुशियां लौटा लाए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा शनिवार की रात को नगर की सड़कों पर निकले और सड़क किनारे रह रहे लोगों तथा ठेलों पर सामान बेच रहे लोगों को मिठाई व उपहार वितरित किए। पुलिस अधीक्षक के हाथों से उपहार पाकर लोग स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हुए, उनके जीवन की खुशियां लौट आई।