अंटी में तमंचा दबाकर घूम रहे संदिग्ध को पुलिस ने दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अंटी में तमंचा दबाकर संदिग्ध हालत में अपराध करने की फिराक से घूम रहे बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए है।थाना धौलाना पुलिस ने किसी आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में घूम रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़ व गाजियाबाद में पशु क्रूरता अधि0, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।पुलिस के अनुसार आरोपी जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी के एक मौहल्ले का अनस है।पुलिस ने अनस को जेल भेज दिया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर