हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : दीपावली त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अन्य अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में गश्त की और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। वहीं अन्य थाना प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। हापुड़ के गोल मार्केट, रेलवे रोड, सर्राफा बाजार, कोटी गेट, चंडी रोड, पक्का बाग, दिल्ली रोड, तहसील चौराहा आदि क्षेत्रों पर पुलिस सतर्क नजर आई जहां अधिकारियों के निरीक्षण का दौर जारी रहा। गढ़मुक्तेश्वर में क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर के साथ मैदान में उतर कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा।