धौलाना में बनेगा प्लेज पार्क, 100 बीघा से अधिक भूमि चिन्हित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सबली के बाद अब धौलाना में प्लेज पार्क बनाने की तैयारी है। जिले में सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए फैसला लिया गया है। इसके लिए 100 बीघा से अधिक भूमि को चिन्हित किया गया है। योजना को अंतिम रूप देने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को पत्र भेज कर अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है। सबली के बाद धौलाना में दूसरा प्लेज पार्क बनाने की तैयारी है।
उद्योगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए यह प्लेज पार्क निजी लोगों की जमीन पर प्रदेश सरकार द्वारा बनवाए जा रहे हैं। पीपीपी मॉडल पर कृषि भूमि का उपयोग औद्योगिक कराने में इकाई और प्लेज पार्क को परिवर्तन शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। प्राप्त आवेदनों के बाद जिले में तीन प्लेज पार्क साबित हुए हैं। इनमें से एक पार्क सबली में विकसित हो चुका है अब दूसरा धौलाना में विकसित करने की तैयारी है। प्लेज पार्क बनने से हापुड़, धौलाना में जनपद के हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

