10 हजार की रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार, मीडिया के सामने छिपाने लगा मुंह
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की कलेक्ट्रेट से विजिलेंस विभाग की टीम ने शनिवार को रिश्वतखोर चकबंदी लेखपाल को रंगे हाथों दबोच लिया। चकबंदी लेखपाल को टीम ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद उसे हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी लाया गया। बीपी बढ़ने के कारण लेखपाल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चकबंदी लेखपाल नरेंद्र रिश्वत मांग रहा था। इसके पश्चात पीड़ित ने मामले की शिकायत विजिलेंस विभाग से की। विजिलेंस विभाग की टीम ने आरोपी लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और शनिवार को उसे कलेक्ट्रेट से दबोच लिया। इसके पश्चात टीम उसे हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। इस दौरान लेखपाल काफ़ी घबराया हुआ था। मुंह छिपाने के लिए उसने अपने मुंह पर हाथ रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि लेखपाल चकबंदी काफी घबराया हुआ है। रिश्वतखोर का बीपी बढ़ गया है जिसके चलते हैं उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600

