जनप्रतिनिधि द्वारा बनवाए गए खड़ंजे के हालात हुए बेहाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव ददायरा में विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा बनवाया गया खड़ंजा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यहां खड़ंजा धंस गया है जिसकी वजह से ग्रामीण बेहद परेशान हैं जिन्हें आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। आपको बता दें कि लोगों ने मामले में ठेकेदार की जांच की मांग उठाई है। करदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड हापुड़ की कार्यशैली चर्चाओं में है।
गांव ददायरा में विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि वर्ष 2024-25 के तहत किरण पाल से सतपाल के खेत की तरफ खड़ंजे का निर्माण कराया गया था। 87 मीटर लंबे इस खड़ंजे को बनाने में 4.18 लाख रुपए खर्च हुए थे। विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा खड़ंजे का निर्माण कराया गया था लेकिन यह खड़ंजा एक तरफ से धंस गया है जिसकी वजह से पानी इस खड़ंजे के ऊपर जमा हो रहा है। विकास की पोल खुलने से हर कोई हैरत में है। ग्रामीणों ने घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। ठेकेदार की भूमिका सवालों के साथ-साथ भ्रष्टाचार के घेरे में हैं। लोगों ने मामले में जांच की मांग की है।
4.18 लाख रुपए की लागत से बनाए गए खड़ंजे के हालत बताने के लिए काफी है कि खड़ंजा किस कदर घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर बनाया गया है। खड़ंजे को बनाने वाले ठेकेदार ने और किस-किस स्थान पर निर्माण किया है इसकी भी जांच होनी चाहिए। साथ ही जो नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा गया उसका क्या परिणाम आया? यह भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

