अटल गौरव पार्क में पौधे उखाड़ पर फैंके
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है, परंतु कुछ ऐसे तत्व भी है, जो सरकार के अभियान को पलीता लगा रहे है। ताजा मामला हापुड़ के अटल गौरव पार्क से सामने आया है।
हापुड़ के अटल गौरव पार्क में प्रवेश करते ही सीधे हाथ पर पीने के पानी की टंकी रखी है। टंकी के निकट ही दीवार के साथ पौधे लगे थे, जिनमें नीम की एक पौधे तो किशोर अवस्था में पहुंच गई थी, परंतु पर्यावरण विरोधी किसी तत्व ने मौका मिलते ही नीम के किशोर पौध तथा अन्य पौधों को उखाड़ फैंका। नीम की पौध की जड़ तो अभी भी दिखाई दे रही है।
पर्यावरण विरोधी तत्व की हिम्मत तो देखिए उसने पौधों को उखाड़ कर पार्क परिसर में ही फैंक दिया। जिससे पर्यावरण संरक्षण के हितैषी तथा पार्क में आने वाले लोगों में रोष है।
दंडित करने की मांग- पर्यावरण प्रेमियों की मांग है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें दंडित किया जाए और उसी स्थान पर पुनः पौधारोपण नीबू, अमरुद, कलौंदा, नीम आदि के पौधे लगाए जाए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
