
पिलखुवा: युवक के साथ मारपीट, जांच शुरू
हापुड़, सीमन/ रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर निवासी अरुण के साथ गुरुवार की शाम मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अरुण कुमार पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर स्थित अपने घर से रिलायंस रोड पर स्थित एक प्रतिष्ठान में नौकरी करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह एक कंपनी के सामने पहुंचा तो तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर पीड़ित के साथ जमकर मार पिटाई की। इसके बाद पीड़ित घायल हो गया और अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480

























