हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में 28 वर्षीय महिला ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला द्वारा की गई आत्महत्या से परिवार में मातम छाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गांव परतापुर का अर्जुन कामगार का कार्य करता है। रविवार की देर शाम उसकी पत्नी 28 वर्ष राखी किसी बात से परेशान थी। इसके बाद उसने चुन्नी के सहारे पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब परिजनों ने राखी को लटके देखा तो उनके होश हो गए। इसके बाद राखी को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों इकट्ठा हुए और उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे जिसने शव का पंचनामा भरकर उसे कब्जे में लिया। मामले की जांच जारी है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867


