
पिलखुवा: पूठा हुसैनपुर में मक्खियों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर में मक्खियों का जबरदस्त आतंक है जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान है। खाने, बर्तन में भी मक्खियां मंडराती रहती है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। बीमारियां फैल रही हैं। लोगों ने मांग की है कि गांव में संचालित मुर्गी फार्म की वजह से इलाके में मक्खियां बढ़ रही है जिसकी वजह से बीमारियां फैलती जा रही है।
शुक्रवार को कुछ ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित मुर्गी फार्म में साफ-सफाई न होने की वजह से पूरे गांव में मक्खियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मक्खियां लगातार भिनक रही है जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान है और बीमारी का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने साफ सफाई रखने के साथ-साथ संबंधित विभाग से समय-समय पर मक्खी, मच्छर के मद्देनजर छिड़काव की मांग की है।

























