
पिलखुवा: वर्दी पहनकर गांव पहुंची बिटिया का पूरे गांव ने किया स्वागत
हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): वर्दी पहन कर जब बिटिया घर पहुंची तो परिजनों ने ढोल बजाकर, फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूरा मौहल्ला खुशी से झूम उठा। वहीं बुजुर्ग महिलाएं तो भावुक हो उठी जिन्होंने बिटिया को आशीर्वाद दिया।
जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी-2 की रहने वाली रिजवाना खान पुत्री शकील खान ने हाल ही में एसएससी जीडी की परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने गर्ल्स की श्रेणी में ऑल इंडिया स्तर पर पहला स्थान हासिल किया। परीक्षा उत्तीर्ण होने पर परिजनों ने बिटिया को जमकर बधाई दी और मुंह मीठा कराया। उसके बाद रिजवाना की मेहनत और लगन से वह होम मिनिस्ट्री में एसएससी पोस्ट पर तैनात हुई। तैनाती के पश्चात जब रिजवाना पहली बार शुक्रवार को अपने घर पहुंची तो सिर्फ परिजन ही नहीं बल्कि पूरे मौहल्ले ने जोरदार स्वागत किया। रिजवाना ने अन्य बालिकाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
श्री श्याम ट्रेडर्स से वाजिब दामों पर खरीदें प्लाईवुड की खास रेंज: 9045197386

























