पिलखुवा: सूटकेस में मिली महिला की लाश दिल्ली की निलेश की थी
हापुड़, सीमन/ रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा स्थित झाड़ियों के पास एक सूटकेस में महिला का शव मिला था। पुलिस ने मृतक महिला की पहचान दिल्ली की नीलेश के रूप में की है। पुलिस को पहचान करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। निलेश पुत्री अहिवरण निवासी त्रिलोकीपुरम दिल्ली की हत्या का राज पुलिस खोलने में जुट गई है।
ज्ञात हो कि 30 मई को सिखेड़ा रजवाहे में स्थित झाड़ियों में एक बंद सूटकेस महिला की लाश मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने मृतक महिला की पहचान कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि महिला की मौत गला घोटकर की गई थी। पुलिस अब राजफाश करने में जुट गई है।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
