पिलखुवा: फैक्ट्री का जर्जर टीन शेड गिरने से छह मज़दूर घायल, दो गंभीर

0
45









हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद  (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की धौलाना रोड पर स्थित सालासर फैक्ट्री में रविवार को टीन शेड गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसकी चपेट में छह मज़दूर आ गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों गंभीर मरीजों को गाजियाबाद रेफर किया गया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की सहायता से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि यह टीन काफी समय से जर्जर अवस्था में था जोकि बारिश के कारण भरभराकर नीचे आ गिरा। इस फैक्ट्री में मोबाइल टावरों में इस्तेमाल पाइप से जुड़ा कार्य होता है।

जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है जब पिलखुवा की धौलाना रोड पर स्थित सालासर फैक्ट्री में यह हादसा हुआ। जिसमें करीब 25 से 30 मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक लंच हो गया तो मजदूर बाहर चले गए। बारिश होने की वजह से 5 से 8 मजदूर फैक्ट्री के भीतर ही रुक गए। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई जिसके आगे यह जर्जर टीन शेड टिक ना शका और भरभरा कर नीचे आ गिरा. इस दौरान रविंद्र निवासी गांव नारायणपुर, कुलदीप हरदोई, संदीप हरदोई, संजेश गौतम हरदोई समेत छह मजदूर घायल हो गए जिनका रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आधा दर्जन मजदूरों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें तुरंत गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया, एक को चोट थी जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया शेष चार अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि यह है टीन शेड काफी समय से जर्जर अवस्था में था लेकिन मलिक ने लापरवाही बरती जिसके चलते यह हादसा हुआ।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here