पिलखुवा: सौंफ में चूंहे की मुसैगन देख उड़े प्रधान के होश
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित एक रेस्टोरेंट पर गुरुवार को गांव गालंद के प्रधान भोजन करने के लिए पहुंचे। खाना खाने के बाद जब उन्हें सौंफ दी गई तो मुसेगन देख उनके होश उड़ गए। ग्राम प्रधान संजय कोरी ने इसका विरोध किया और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
ग्राम प्रधान अपने साथियों के साथ भोजन करने के लिए जब एक नामी रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो खाना खाने के पश्चात जब वह सौंफ खाने लगे तो उसमें मुसेगन देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसका विरोध जताया इसके बाद होटल गर्मी कोई जवाब नहीं दे पाए।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
