हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को पिलखुवा क्षेत्र में पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। पांच प्रकरणों में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्राधिकरण के अधिकारियों ने रिंकू सैनी पुत्र मोहनलाल सैनी द्वारा चंडी मंदिर से खैरपुर मार्ग पर पिलखुवा में 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, किसान नरेश मुकेश और डीलर शहजाद द्वारा चंडी मंदिर से खैरपुर मार्ग पर पिलखुवा में 12000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, हरपाल व अनीश द्वारा चकरोड खैरपुर गांव अचपपल गढ़ी पिलखुवा में 2500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सीताराम सैनी व इलियास तथा आबिद द्वारा खैरपुर देहपा रोड गांव अचपल गढ़ी पिलखुवा में 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा प्रेमपाल ठाकुर द्वारा खैरपुर देहपा रोड गांव अचपलगढ़ी में 15000 वर्ग मीटर में की अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता वीरेश राणा प्राधिकरण व सचल दस्ता उपस्थित रहा।