पिलखुवा: साढ़े छह करोड़ की लागत से होगा फरनेस रोड का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव खेड़ा की फरनेस रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा। करीब साढ़े छह करोड़ रुपए की लागत से यहां सड़क बनेगी। एचपीडीए को शासन से मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही एचपीडीए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा।
गांव खेड़ा की फरनेस रोड पिछले लंबे समय से जर्जर थी। इस रोड से सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। एक दर्जन से अधिक फैक्ट्री यहां संचालित है। रोजाना भारी वाहनों का आवागमन होता है। रोड जर्जर होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा असुविधा हो रही थी। एचपीडीए से फैक्ट्री संचालकों ने लिखी शिकायत की थी। एसपीडीए उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने मामले का संज्ञान लेकर दो महीने पहले शासन को रोड बनाने के लिए रिपोर्ट भेजी थी। शासन ने सोमवार को सड़क निर्माण करने के लिए साढ़े छह करोड़ रुपए का प्रस्ताव पास किया है। एचपीडीए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523