हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के लखपत सिंह की मढैया में ससुराल आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने ससुराल में साली की शादी में शामिल होने के लिए आया था जिससे उसकी मौत होने से परिवार में मातम छा गया, खुशियां गम में तब्दील हो गई।
गाजियाबाद के चौधरी मोड़ पर स्थित बाग भटियारी निवासी 35 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र जगदीश कोरी पिलखुवा के लखपत सिंह की मढैया में अपने साली की शादी में शामिल होने के लिए आया था जिसने बीती रात चमक डांस भी किया लेकिन बुधवार की सुबह मोहन सिंह का शव पंखे से लटका मिला इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523