बोर्ड बैठक में 12 प्रस्ताव पर हुई चर्चा, 500 वर्ग मीटर तक के भूखंड पर हो सकेगा होटल का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की मेरठ में 71वीं बोर्ड बैठक आयोजित हुई। मंगलवार को आयोजित हुई बैठक में कुल सात प्रस्तावों पर मोहर लगी जिसमें 500 वर्ग मीटर तक के भूखंड पर होटल का निर्माण करने पर भी विचार विमर्श हुआ। इससे पूर्व 2,000 वर्ग मीटर से कम भूखंड पर होटल निर्माण का प्रावधान नहीं था लेकिन अब 500 वर्ग मीटर तक के भूखंड पर होटल का निर्माण हो सकेगा। इसी के साथ 25 एकड़ भूमि का जिला न्यायालय निर्माण हेतु भूमि परिवर्तन के लिए भी प्रस्ताव पास हुआ। बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ/अध्यक्ष, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण सेल्या कुमारी जे. की अध्यक्षता में सभागार, कार्यालय आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ में प्राधिकरण की 71वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गयीं। बैठक में प्रेरणा शर्मा, जिलाधिकारी, हापुड़, डॉ० नितिन गौड, उपाध्यक्ष, हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण, अतुल अतुल कुमार सिंह, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, मेरठ मण्डल, महेश अग्रवाल, बोर्ड सदस्य, मुनेश त्यागी, बोर्ड सदस्यः अशोक पाल, बोर्ड सदस्यः पुष्पा देवी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, हापुड़ः विभु बंसल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, पिलखुवा एस. सी. गौड़, मुख्य समन्वयक नियोजक, एन.सी.आर. सेल, गाजियाबाद, मनीष वर्मा, अधीक्षण अभियंता, बुलन्दशहर वृत्त, लोक निर्माण विभाग, हापुड़, अनीरूल हसन, अधिशासी अभियंता, उ० प्र० जल निगम, हापुड़, प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता, प्रभारी अधीक्षण अभियंता राजकुमार वर्मा व नगर नियोजक राजीव रतन शाह उपस्थित रहे। बैठक में निम्न प्रस्ताव माननीय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये गये-
01 उत्तर प्रदेश अर्बन प्लानिंग एण्ड डवलपमेंट एक्ट 1973 की धारा-32 के अन्तर्गत शमन उपविधि 2009 दिनांक 14 जनवरी, 2010 से प्रभावी, के अनुसार शमन कार्यवाही किये जाने के संबंध में।
02 भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 (यथा संशोधित-2023) के होटल निर्माण हेतु अपेक्षाएं” से सम्बन्धित अध्याय-5 में संशोधन सम्बन्धी शासनादेश सं0-1/685078/2024 (फाईल सं0-8-3099/5 /2024) दिनांक 05/07/2024 को अंगीकार किये जाने के सम्बन्ध में।
03 भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 (यथा संशोधित 2023) में नगरीय क्षेत्रों में पेट्रोल पम्प/फ्यूल स्टेशन स्थापित करने के लिए “भू-खण्ड़ का आकार” मानकों में संशोधन सम्बन्धी शासनादेश सं० 1/681559/2024/8-3099/279/2024 दिनांक 02/07/2024 को अंगीकार किये जाने के सम्बन्ध में।
04 ग्राम सिमरौली, तहसील व जिला हापुड़ के खसरा सं0-258 मि० क्षेत्रफल 9958.70 वर्ग मीटर में से महायोजना मार्ग व हरित पट्टी की भूमि छोड़ने के उपरान्त शेष भाग 4542.90 वर्ग मीटर का भू-उपयोग हापुड महायोजना-2031 में दर्शित कृषि भू-उपयोग से सार्वजनिक एवं अर्द्धसार्वजनिक भू-उपयोग में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में।
05 भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 (यथा संशोधित-2023) के अध्याय 8 के प्रस्तर 8.4(V) तथा प्रस्तर 8.4 (VI) में संशोधन सम्बन्धी शासनादेश सं0-1/768724/2024 (फाईल सं0-8-3099/279/2024 दिनांक 14/10/2024 को अंगीकार किये जाने के सम्बन्ध में।
06 ग्राम कैली, तहसील व जिला मेरठ के खसरा सं० 657 क्षेत्रफल 3.4410 है० का भू-उपयोग हापुड महायोजना-2031 में कृषि भू-उपयोग से सार्वजनिक एवं अर्द्धसार्वजनिक में परिवर्तन हेतु भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क से छूट दिये जाने के सम्बन्ध में।
07 प्राधिकरण द्वारा आवंटित आनन्द विहार आवासीय योजना में आवंटित ग्रुप हाउसिंग मूखण्ड जी०एच०-1 क्षेत्रफल 20168.85 वर्गमीटर को छोटे एकल आवासीय भूखण्डों में सबडीवाइड किये जाने के सम्बन्ध में।
08 आवेदक विदित मिश्रा, निदेशक, मै० पुखराज जिंक प्राईवेट लिमिटेड़ के अनुरोध व शासन द्वारा निर्गत आदेश के कम में प्रश्नगत स्थल खसरा सं0-358 क्षेत्रफल 8330 वर्गमीटर को महायोजना में स्पॉट जोन किये जाने के सम्बन्ध में।
09 ग्राम ईशाकनगर, तहसील मोदीनगर, जिला गाजियाबाद के खसरा सं0-125 व 126 क्षेत्रफल 6780 में से महायोजना मार्ग व हरित पट्टी की भूमि छोडने के उपरान्त शेष भाग 5418.96 वर्गमीटर का भू-उपयोग कृषि से औद्योगिक में परिवर्तन किये जाने के सम्बन्ध में।
10 ग्राम निजामपुर, तहसील व जिला हापुड़ के खसरा सं0-194 व 199 क्षेत्रफल 2.4597.00 वर्गमीटर में से महायोजना मार्ग व हरित पट्टी की भूमि छोड़ने के उपरान्त शेष भाग 20715.92 वर्गमीटर का भू-उपयोग कृषि भू-उपयोग से सार्वजनिक एवं अर्द्धसार्वजनिक भू-उपयोग में परिवर्तन किये जाने के सम्बन्ध में।
11 प्राधिकरण द्वारा विकसित आनन्द विहार आवासीय योजना के तलटप मानचित्र के एफ ब्लॉक में नियोजित मेडिकल एण्ड हेल्थ फैसिलिटी तथा कल्चरल सेंटर के रूप में 28.81 एकड़ भूमि में से जनपद न्यायालय हेतु 101171.00 वर्गमीटर (25 एकड़) भूमि दिये जाने के सम्बन्ध में।
12 जोनिंग रेगुलेशन के माध्यम से विशेष अनुमति से अनुमन्य क्रियाओं के मानचित्र स्वीकृति के सम्बन्ध में।
बोर्ड के द्वारा विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त कम सं० 01, 02, 03, 04, 05, 10, 11 का अनुमोदन प्रदान किया गया। मद संख्या 06 के प्रस्ताव को शासन को सन्दर्भित किये जाने, कम सं० 07, 08, 9 एवं 12 के प्रस्तावों को विस्तृत विवरण एवं जस्टीफिकेशन के साथ पुनः प्रस्तुत किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545