पिलखुवा: युवक पर लाठी-डंडों से हमला करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की गांव गालंद के एक युवक पर 19 जनवरी की सुबह हमला करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। जब थाना स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
गांव गालंद के रमेश तोमर ने बताया कि 19 जनवरी की सुबह उनका पौत्र दीपांशु बाइक से घर का सामान लेने के लिए दुकान पर जा रहा था। तालाब के पास पहुंचने पर वहां मौजूद गांव के अरुण, प्रदीप, सहदेव उर्फ गोलू, राजकुमार और हिमांशु ने पौत्र को रोक लिया। विरोध करने पर आरोपी ने पौत्र के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। इसी बीच आरोपियों ने लाठी-डंडों से पौत्र पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पौत्र ने 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई नहीं की जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

