हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा मोहल्ला हो जहां यह हुड़दंग ना काटते हो। हापुड़ के पक्के बाग से भी बंदरों के हुड़दंग की एक वीडियो सामने आई है। यहां दिन-रात बंदर इसी तरह उत्पात मचाते हैं। यही तस्वीर शहर के आर्य नगर, जवाहर गंज, श्रीनगर, शिवपुरी, पन्ना पुरी आदि मोहल्लों की है। लोगों की मांग है कि बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाए।
LADIES GYM में FREE REGISTRATION: 9756765958
