ई-रिक्शा चालक की पिटाई करने पर लोगों ने कार सवारों को घेरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर उस समय हड़कंप मच गया जब कार में सवार लोगों ने एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी जिसके बाद राहगीरों ने कार चालकों से पूछताछ की तो उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कार सवार मौके से गाड़ी लेकर भाग खड़े हुए।
मामला मंगलवार का है जब पक्का बाग से तहसील चौराहे जाने वाले मार्ग पर एक गाड़ी में सवार कुछ लोग उतरे और ई-रिक्शा चालक के साथ मार पिटाई करने लगे। जब लोगों ने मारपीट करने की वजह पूछी तो कार सवार बोले कि ई-रिक्शा चालक ने गाड़ी में साइड मारी है। तब लोगों ने समझाने का प्रयास किया तो कार चालक दबंगई दिखाने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवारों को घेर लिया लेकिन मौके का फायदा उठाकर कार में सवार लोग भाग खड़े हुए।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
