कांग्रेस कार्यकर्ता मईनुद्दीन इदरीसी के निधन से हापुड के कांग्रेसी दुखी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सड़क दुर्घटना में हापुड के कांग्रेस कार्यकर्ता मोइनुद्दीन इदरीसी के निधन पर हापुड के कांग्रेसजनो ने गहन दुख व्यक्त किया है और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद अयाजुद्दीन आदि ने कांग्रेसी कार्यकर्ता मोइनुद्दीन इदरीसी के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा रख उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई देकर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया है कि सोमवार को मोइनुद्दीन इदरीसी का हापुड़ में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बताया है कि मोइनुद्दीन इदरीसी कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे हैं और वर्तमान में शहर कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर कार्यरत थे।उनका मंगलवार को ईदगाह स्थित कब्रिस्तान में उनका दफीना किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अरविंद शर्मा, राकेश त्यागी, राम प्रसाद जाटव, अंकित शर्मा, अमित सैनी, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, खालिद खान, फिरोज कुरैशी, सचिन कुमार, निसार पठान, एजाज अहमद, सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
