वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्य नारायण अग्रवाल को श्रध्दांजलि देने उमड़े लोग

0
330
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्य नारायण अग्रवाल को श्रध्दांजलि देने उमड़े लोग
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व चंडी मंदिर समिति के महामंत्री तथा एकेपी के उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल के मंगलवार की सुबह आकस्मिक निधन पर बडी तादाद में लोग उनके अंतिम दर्शन व श्रध्दांजलि अर्पित करने के लिए उनके निवास स्थान श्रीनगर कॉलोनी में पहुंचे और नम आंखों से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। शहर के कांग्रेस जनों ने वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यनारायण अग्रवाल के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें कांग्रेस ध्वज में लपेटकर आखिरी सलामी कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यनारायण अग्रवाल के निधन पर उनमें अंतिम दर्शन के लिए पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा सहित कई कांग्रेस जन उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा है कि सत्य नारायण अग्रवाल कांग्रेस में पीसीसी सहित कई विभिन्न पदों पर रहे। इसके साथ ही नगर की धार्मिक, शैक्षिक व सामाजिक संगठनों से जुडे रहे। सामाजिक कार्यक्रमों में उन्होंने हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी भरपूर भागीदारी निभाई थी। पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने कहा हैं कि सत्य नारायण अग्रवाल के अचानक चले जाने से कांग्रेस जनों को गहरा आघात लगा हैं। दुःख की इस घड़ी में कांग्रेस जन उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवार जनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दौरान पूर्व पीसीसी नवरत्न त्यागी, सभासद सुशील शास्त्री, सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, जकारिया मनसबी, विक्की शर्मा, भरतलाल शर्मा, गौरव गर्ग, सुबोध शास्त्री, राहुल शर्मा, सावन चौधरी, मनोज कौशिक, नरेश कुमार भाटी, विकास त्यागी, आदि कांग्रेस जन व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ATMS || ADMISSION OPEN ||  7088701116

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here