जिले की दोनों शुगर मिलों पर पिछले सत्र का अटका 87 करोड़ का भुगतान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की दोनों शुगर मिलों के गोदाम में करीब 4.39 लाख कुंतल अनुमानित 142 करोड़ रुपए की चीनी भंडारित है लेकिन किसानों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। पिछले सत्र का दोनों मिलों द्वारा किसानों का करीब 87 करोड़ रुपए बकाया अटका हुआ है। नए सत्र में भी 65 लाख कुंतल गन्ना खरीद लिया गया है। इसका भी कोई पैसा किसानों को नहीं दिया गया है। इसकी वजह से किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। अपने बच्चों की फीस आदि चुकाने में असमर्थ हैं। पेराई सत्र 2023-24 का सिंभावली मिल पर करीब 53 करोड़ और बृजनाथ चीनी मिल पर करीब 34 करोड़ रुपए बकाया है जिससे किसान परेशान हैं।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

