VIDEO: LIVE RESCUE: पटरागोय को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा

0
146
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबूगढ़ में भागीरथ फार्महाउस के पास पटरागोय निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। लोगों ने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर पटरागोय को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार भागीरथ फार्महाउस के पास लोगों की नजर पटरागोय पर पड़ी जिन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। फॉरेस्ट कर्मी रवि तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने साथियों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत कर पटरागोय को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस दौरान पटरागोय ईंटों के पीछे जा छिपी जिसे वनकर्मी ने पहले रस्सी से पकड़ा और उसके बाद ईट हटाकर उसे सुरक्षित बाहर निकालकर कट्टे की मदद से छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।