पैशनर्स ने समस्याओ के निदान की मांग
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): नगर पंचायत बाबूगढ में वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान हापुड के तत्वावधान में मंगलवार को पैंशनर्स मिलन का आयोजन किया जिसमें नगर पंचायत बाबूगढ से सेवानिवृत्त कार्मिकों के बकाया पैंशन राशि, सेवाकाल के अवशेष एसीपी की धनराशि एवं जून 2019से पूर्व की पैंशन उपादान की सकल धनराशि रूपया 103-25 लाख के अवशेष भुगतान कराने की मांग की गई,समयक विचारोंपरांत आम सहमति के आधार पर सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष ने निर्णय लिया कि जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से समाधान कराया जाये ।संयोजक दुष्यंत कुमार शर्मा के साथ खेमचंद, पहलाद सिंह, मदनलाल शर्मा, राजेश कुमार , राधेश्याम वर्मा, अनिल कुमार, विजयपाल ,हरनंदी ,माया देवी ,रानी देवी ,बिरमो देवी ,राजकुमारी ,सुधा देवी,सजजो आदि उपस्थित रही।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181