हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय हशुपुर,गढ़मुक्तेश्वर में सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी विजय कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर उपस्थिति रही। अतिथियो ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय का वार्षिक महोत्सव का एवं खेल उत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि एवं अतिथिगण द्वारा हरि झंडी दिखाकर 100 मी रेस कराई गई।मुख्य अतिथि द्वारा विजय कुमार खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से सुदूर आंचलिक क्षेत्र के बच्चों कोप्रोत्साहन मिलता है एवं प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुक्रम में जिले के पीएम श्री विद्यालयों में इस प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। इससे जहां पीएम श्री विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा वही खेलों के स्तर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी परिषदीय बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। पीएम श्री विद्यालयों के रूप में चयनित विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में बनाना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ाने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिताओं में 100 मी रेस बालिका वर्ग में क्रमश परी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। अन्य खेल आयोजनों मेँ द्वारा बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किए गए। पीएम श्री विद्यालय हसुपुर की प्रधान अध्यापिका अंजू आजाद द्वारा अतिथि गणों का स्वागत किया गया एवं उपस्थित अभिभावकों एवं ग्राम प्रधान श्री एस वीर जीकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मधु रानी, साक्षी चौधरी, वैशाली, ज्ञान सिंह एवं परमानंद उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर