हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना में स्थित गांव ककराना में पेट्रोल पंप के बराबर में रंग-रोगन की एक दुकान में रखी टंकी अचानक फट गई जिससे जबरदस्त आग लग गई। आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। आग लगने से पेट्रोल पंप पर जबरदस्त हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के माहौल में पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। आग को बढ़ता देख सभी दहशत में आ गए। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
मामला रविवार की शाम का है जब गांव ककराना में स्थित पेट्रोल पंप के बराबर में मौजूद रंग रोगन की एक दुकान में रखी टंकी में अचानक आग लग गई। आग लगने से सभी में दहशत का माहौल बन गया। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मियों ने फुर्ती और समझदारी का परिचय देते हुए फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाया वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।