बाबूगढ़ में जन चौपाल का आयोजन
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्राम छपकोली में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों के साथ ग्राम के छोटे-छोटे विवाद के विषय में वार्ता की गई तथा एकत्रित ग्रामीणों को साइबर अपराध के विषय में जानकारी एवं इससे बचाव के तरीके तथा यूपी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल-112 व महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 व महिलाएं योजनाओं के विषय मे विस्तार से जानकारी दी। सर्दी के मौसम में गांव में (चोरी, पशु चोरी की घटना की रोकथाम के लिए) पूर्व से गठित ग्राम सुरक्षा समिति को रात्री गश्त के लिए रोटेशन तैयार कर ग्रामीणों को रात्री गस्त के लिए प्रेरित किया गया। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सर्दियों के समय में किस तरह चोर कोहरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देते हैं। ऐसे में यदि कोई संदिग्ध गतिविधि लोगों की नजर में आए तो तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराएं। पुलिस समय सीमा के भीतर तत्काल एक्शन लेकर कार्रवाई करेगी। इस दौरान थाना प्रभारी ने अपना सीयूजी नंबर भी लोगों के साथ सांझा किया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
