पाल समाज ने किया प्रसादी का आयोजन, युवाओं ने राहगीरों को पिलाया शरबत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ माह के बृहस्पतिवार गंगा दशहरे पर्व पर गंगा नगरी बृजघाट स्थित होली चौक पाल धर्मशाला में शरबत वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां गंगा की प्रतिमा पर फूल माला और धूप-दीप से की गई युवाओं ने बृजघाट स्थित होली चौक मुख्य चौराहे पाल धर्मशाला समिति की तरफ़ से कई जगहों पर शरबत वितरण किया। पाल समाज समिति ने दिल्ली लखनऊ- हाईवे पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों को रोककर यात्रियों को शरबत पिलाया। स्थानीय लोग भी युवाओं के इस कार्य में शामिल हुए। इस मौके पर पाल समाज के अध्यक्ष नेता रामप्रसाद पाल, उपाध्यक्ष जगत सिंह, प्रधान सुरेंद्र पाल, संगठन मंत्री कुंवर सिंह पाल आदि मौजूद रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
