सात जनवरी को भाकियू टिकैत जिला कलक्ट्रेट का करेगी घेराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली सहकारी गन्ना विकास समिति के परिसर में जिला कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। मासिक पंचायत की अध्यक्षता मेरठ मंडल के संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल और संचालन जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी ने किया। पंचायत में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान और विधुत विभाग की लापरवाही समेत पर जमकर चर्चा की गई। मासिक पंचायत में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना महाप्रबंधक विशवास राज और समिति सचिव राकेश पटेल से भाकियू की वार्ता हुई।मासिक पंचायत के दौरान गन्ना महाप्रबन्धक विश्वास राज और समिति सचिव राकेश पटेल ने कहा कि जिन किसानों के पास पर्ची से अधिक गन्ना है। उनके लिए एडिशनल कोटा भी बनाया जाएगा ताकि किसान का सम्पूर्ण गन्ना क्रय किया जा सकेगा। मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 7 जनवरी को जिला कलक्ट्रेट का घेराव कर किसानों की समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराकर निस्तारण कराया जाएगा।
मासिक पंचायत के दौरान गन्ना महाप्रबन्धक विश्वास राज और समिति सचिव राकेश पटेल ने कहा कि जिन किसानों के पास पर्ची से अधिक गन्ना है उनके लिए एडिशनल कोटा भी बनाया जाएगा ताकि किसान का सम्पूर्ण गन्ना क्रय किया जा सकेगा। मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 7 जनवरी को जिला कलक्ट्रेट का घेराव कर किसानों की समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराकर निस्तारण कराया जाएगा जिसमें
एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए व गन्ना मूल्य बढ़ाया जाए और आवारा पशुओं से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है उनकी धरपकड़ की जाए और वही बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओ को बिल प्रयेक महीने मिलना चाहिए ताकि किसान समय बिजली बिल जमा कर पाए वही विधुत वुभाग की टीम द्वारा कनेक्शन काटने में पक्षपात न किया जाए वरना बिजली विभाग का इलाज बांध दिया जाएगा।
मासिक पंचायत में कुंवर खुशनूद जिला प्रवक्ता, महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, सरिता देवी, ब्लॉक अध्यक्ष गढ़, शोभा देवी, जिला संरक्षक पीके वर्मा, शहाबुद्दीन, ग्राम अध्यक्ष इरशाद अली, जुबैर खान, मुनव्वर अली डॉक्टर मतलूब, नौशाद अली, डॉक्टर साजिद डॉक्टर अनिल कुमार, रणवीर सिंह, ग्राम अध्यक्ष शाहिद, प्रदीप चौधरी, फैजान अली, हुसैन अहमद महमूद अली, शारुख अली, टीटू जाटव समेत मौजूद रहे।