विधायक ने फिर बांटे कम्बल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजयपाल आढती शासन के निर्देश पर हाड़ कम्पा देने वाली सर्दी से लोगों को राहत दिलाने हेतु कम्बल वितरित कर रहे है।
विधायक के हापुड़ में आवास स्थित कार्यालय पर रविवार को सैकडों जरूरतमंद लोग पहुंचे और कम्बल की मांग की ।विधायक ने लोगों को ठंड से राहत हेतु 125 कंबलों का वितरण किया।उन्होने आश्वासन दिया कि कोई भी व्यक्ति सर्दी से नहीं कांपेगा सभी को कम्बल दिलाए जाएगे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

