अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक दूसरे के पूरक
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती (हापुड सदर) और ब्लॉक परिसर में एडीओ पंचायत साहब के बीच हुई घटना के संबंध मे कड़ी निंदा की है और कहा कि शुक्रवार को जनपद के ब्लॉक परिसर में हुई घटना में केवल एक पक्ष को ही देखा जा रहा है, हम भी 40+ वर्षों से ज्यादा समय में जनहित के कार्य कर्मचारीगणों व अधिकारीगणों से कराते आ रहे है। गजराज सिंह ने कहा हैं कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में कर्मचारीगण प्रदेश सरकार के अत्यधिक कार्य बोझ से पीड़ित हैं। सरकार एवं उनके नेताओं द्वारा अपने प्रचार हेतु रोज-रोज दिए जा रहे कार्यक्रमों से कर्मचारीगण अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए दबाव में जनहित के कार्यों को समय से नहीं कर पा रहे है, जिस कारण उ0 प्र0 सरकार के कुछ कर्मचारी बीमार होते जा रहे है। जिसकी एक झलक शुक्रवार को हापुड़ में भी देखने को मिली।
अब समय है, कि हम जनहित के कार्य कराने के लिए कर्मचारियों का सहयोग करे, न कि अपने प्रचार हेतु अत्यधिक बोझ कर्मचारीगणों पर डालें। क्योंकि कर्मचारीगण जनहित के कार्य के लिए ही नियुक्त हुए है, उनसे जनहित के कार्य ही कराए जाए ना कि प्रचार के कार्य एवं अंत में कर्मचारीगणों को भी जनता एवं जनप्रतिनिधियों से व्यवहार सही रखना चाहिए। तभी दोनों पक्षों का सम्मान रहेगा एवं जनहित के कार्य समयानुसार होते रहेंगे।
गजराज सिंह ने आगे कहा कि हर जनप्रतिनिधि को शासन प्रशासन के अधिकारीयो के साथ व्यवहार अच्छा रखना चाहिए। एक अधिकारी अपनी योग्यता के आधार पर इस पद पर पहुंचता हैं।
पूर्व विधायक ने ये भी कहा, कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों एक दूसरे के पूरक हैं सबको आदर के साथ जनता की समस्याओं का निस्तारण करना चाहिए।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

