हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तिमारदारों ने अस्पताल के स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता व मारपीट की। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सक अनुपम मारिया ने बताया कि 25 मार्च को गांव लाखन की एक महिला मूर्ति तीन दिन से अस्पताल में भर्ती थी। मरीज का उपचार चल रहा था। इसी बीच मरीज की किसी बात को लेकर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी व स्टाफ से कहासुनी हो गई। इसके बाद मरीज ने अपने तीमारदारों को बुला लिया और सुरक्षाकर्मी व स्टॉफ के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

