नूतन त्यागी का एचपीडीए पर धरना
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): ग्राम चमरी के नूतन प्रकाश त्यागी ने सोमवार से हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया और चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नही की गई तो वह अनशन पर बैठ जाएंगे।
नूतन प्रकाश त्यागी का आरोप है कि HPPA की आन्नद विहार योजना में अपर जिलाधिकारी भू. अर्जन गाजियाबाद व प्राधिकरण अधिकारीयों द्वारा कानून के विरुद्ध धोखाधड़ी करके योजना से सम्बन्धित किसानों की जमीनों को छिना गया है।उन्होंने
उक्त प्रकरण की सी. बी.आई. जांच की मांग की है और दोषी अफसरों पर कड़ी कार्रवाही की जाए।नूतन त्यागीशने कहा कि जब तक शासन उनकी मांगो पर जांचकर कारवाई नहीं करेगा, तब तक अनशन जारी रहेगा।
धरने पर ओम प्रकाश, देवराज आहुजा, रजनीश त्यागी, अजय त्यागी, रहीसुद्दीन, मिस्त्री निजाम विक्को, अंश त्यागी, दानिश हाफीज, सरदार गुरमीत सिंह, शिवा त्यागी, आदि ने समर्थन दिया ।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

