हापुड़ के सर्राफ को महाराष्ट्र पुलिस ने उठाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी एक सर्राफ को महाराष्ट्र पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया और महाराष्ट्र के थाना सोलापुर में दर्ज एक मामले की जांच की। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस आरोपी सर्राफ की ट्रांजिट डिमांड की तैयारी कर रही है।
हापुड़ निवासी सर्राफ सचिन कुमार की कोठी गेट पर पूजा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार को महाराष्ट्र के थाना सोलापुर पुलिस हापुड़ पहुंची और सर्राफ को उसने दुकान से उठाया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सर्राफ के खिलाफ महाराष्ट्र के थाना सोलापुर में 420, 406, 409, 468 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के एक सर्राफ ने सचिन से कुछ सामान खरीदा था। महाराष्ट्र में धोखाधड़ी के मामले में सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद थाने में तैनात पीएसआई मोहन पंवार ट्रेन से चार लोगों की टीम के साथ हापुड़ पहुंचे और सर्राफ को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि सर्राफ ने नकली जेवर बेचें हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर