एनएसएस की छात्राओ ने नशा मुक्त व दहेज मुक्त भारत का दिलाया संकल्प
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी के निर्देशन मे गांव दोयमी में आयोजित सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन का आरंभ शिविर स्थल के परिसर में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया गया । छात्राओं ने योगासन किया व लक्ष्य गीत गया। विश्वविद्यालय के निर्देश अनुसार पढ़े विश्वविद्यालय ,बढे विश्वविद्यालय ।पढ़े महाविद्यालय, बढे महाविद्यालय कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने मानव श्रृंखला के साथ पुस्तक पाठन करते हुए भारत का नक्शा बनाया। सभी स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी के निर्देशन में नशा मुक्त भारत व दहेज मुक्त भारत की प्रतिज्ञा ग्रहण की। तथा समाज में दहेज रूपी कुरीति को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। तत्पश्चात सभी स्वयंसेविकाएं कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में गांव के परिवारों का सर्वेक्षण करने के लिए भ्रमण पर निकली । स्वयंसेविकाओं ने सभी परिवारों के सदस्यों के साथ बातचीत की व उनसे जानकारियां एकत्रित की परिवार के सदस्यों की संख्या स्त्री पुरुषों की संख्या साक्षर व निरीक्षरों की संख्या मतदाताओं की संख्या परिवार में पोलियो ड्राप पीने वाले व पोलियो ड्राप से वंचित बालकों के बारे में जानकारी भी एकत्रित की गई दैनिक जीवन में आने वाली उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई तथा समस्याओं के समाधान में निवारण के लिए परिवार के मुखिया व परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा की गई व उनके संभावित समाधानों के बारे में भी बताया गया। स्वयंसेविकाओ ने ग्रामीणों को दहेज ने देने न लेने की सलाह दी तथा सभी को प्रेरित किया कि इस सामाजिक समस्या को सभी के प्रयासों से ही खत्म किया जा सकता है स्वयंसेविकाओ ने ग्रामीणों के साथ नशा जैसी भयंकर सामाजिक समस्या के विषय में भी चर्चा की तथा नशे से दूर रहने के लिए ग्रामीणों को सलाह दी तथा उसके दुष्परिणामों व हमारे देश का युवा वर्ग इस नशे की बीमारी के चपेट में किस प्रकार आ रहा है तथा अपने भविष्य को बर्बाद कर रहा है के विषय में चर्चा तथा उसके समाधानों के विषय में भी बात की। स्वयंसेविकाओं को ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे चर्चा करके जीवन के नए अनुभवों की सीख मिली।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400

