अब शटल व पद्मावत एक्सप्रेस भी 21 तक निरस्त

0
996









अब शटल व पद्मावत एक्सप्रेस भी 21 तक निरस्त

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। राज्यरानी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के साथ ही शटल और पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन 21 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में रेल यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से शहर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या यात्री ट्रेन के माध्यम से यात्रा करते हैं। सुबह बुलंदशहर से तिलक ब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर के साथ दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं लेकिन सोमवार से शटल के साथ ही नई दिल्ली को जाने वाले पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन भी निरस्त कर दिया गया है।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here