1.93 करोड़ से होगा 800 मीटर नाले का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): की चंद्रलोक कॉलोनी, मोदीनगर रोड पर 800 मीटर नाले का निर्माण कराया जाएगा जिसमें करीब एक करोड़ 93 लाख रुपए की लागत आएगी। इस नाले का निर्माण होने से मोदीनगर रोड से मोहल्ले में जल निकासी की समस्या दूर हो सकेगी। हापुड़ नगर पालिका परिषद को सीवरेज एवं जल निकासी योजना के तहत एक करोड़ की धनराशि जारी हुई है।
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित चंद्रलोक कॉलोनी में बिना बरसात ही जल भराव की समस्या रहती है जिससे क्षेत्रवासी बेहद परेशान है। ऐसे में नगर पालिका के निर्माण विभाग के अधिकारियों ने चंद्रलोक, मोदीनगर रोड पर 800 मीटर नाला निर्माण के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी थी। अब सीवरेज एवं जल निकासी योजना के अंतर्गत प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृति के साथ प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ की धनराशि जारी हुई है। शासन ने 1.93 करोड़ में से अभी एक करोड़ की किश्त जारी की है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया कर नाले का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

