शुगर मिल के ट्रांसपोर्टरों की दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

0
142








शुगर मिल के ट्रांसपोर्टरों की दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली शुगर मिल के ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद भी भुगतान न मिलने पर गन्ना आपूर्ति करने वाले ट्रांसपोर्टरों ने सोमवार को भी हड़ताल जारी रखी। इससे मिल में नो केन की स्थिति बनने लगी। सोमवार को पेराई क्षमता 1 लाख कुंतल से घटकर 12 से 20 हजार कुंतल तक रह गई। गन्ना लेकर पहुंच रहे किसानों के सहारे ही शुगर मिल में इतनी भी पेराई हो पा रही है।
ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि मिल के अधिकारियों का वेतन व अन्य सुविधाएं समय पर दी जा रही है लेकिन ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टर को को भुगतान नहीं दिया जा रहा। वीरेश चौधरी ने कहा कि उनके लिए काम करने वाले लोगों को भी वेतन की आवश्यकता होती है। वाहनों की मरम्मत में भी काफी खर्च होता है। समय पर भुगतान होने की वजह से उन्होंने हड़ताल की है। मिल प्रबंधन का कहना है कि कुछ अधिकारियों से वार्ता चल रही है। संभवत जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here