डीएपी की घटतौली मिलने पर कंपनी को किया नोटिस जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बक्सर सहकारी समिति में डीएपी के कट्टों में घटतौली मिलने पर कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने खाद गोदाम का निरीक्षण करते हुए नमूने भी लिए हैं और जांच के लिए भेज दिए हैं। किसान संगठनों ने घटतौली के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
बताते चलें कि बुलंदशहर रोड पर स्थित बफर गोदाम से ही जिले भर की सहकारी समितियां को उर्वरकों की सप्लाई होती है। कुछ कट्टों में हुक लगाने के कारण 100 से 200 ग्राम उर्वरक निकल भी जाता है लेकिन किसानों का कहना है कि बक्सर सहकारी समिति में घटतौली बड़े स्तर पर हो रही है। अधिकारियों की जांच में डीएपी कम मिला है। समिति में रखे कट्टो में करीब 25 फीसदी तक घटतौली मिली है। आखिर यह कैसे संभव है? अधिकारियों ने मामले में कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

