अपना घर कालोनी में खुले मेनहाल दे रहे हैं मौत को निमंत्रण
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):हापुड के एस एस वी इंटर कालेज के पीछे अपना घर कॉलोनी में कई मेनहाल खुले पड़े हैं जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इससे कॉलोनी वासियो मे घोर रोष है। कॉलोनी निवासी राजेन्द्र मित्तल एडवोकेट, मंयक मित्तल सी ए का कहना है कि एक लम्बे समय से कॉलोनी मे कई मेनहाल खुले पड़े हैं जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, मौहल्ले मे छोटे बच्चे खेलते रहते है, गाय कुत्ते घूमते हैं कोई भी बच्चा, जानवर मेनहाल मे गिर सकता है ठेकेदार से कई बार इसकी शिकायत की है, नगर पालिका परिषद,वार्ड सभासद को भी शिकायत की जा चुकी है किन्तु अभी तक इसका कोई समाधान नही हुआ है। मुहल्ला वासियो ने शीघ्र समस्या का समाधान कराने को कहा है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
