पैंशनर्स ने लगाया भेदभाव का आरोप

0
70







पैंशनर्स ने लगाया भेदभाव का आरोप
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):
वरिष्ठ नागरिक पैशनर्स सेवा संस्थान हापुड के तत्वावधान में सतीश नागर एस आई (से.नि.) की अध्यक्षता में संजय विहार ,हापुड में पैशनर्स की बैठक आयोजित की गई जिसमें सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष द्वारा भारत सरकार द्वारा वित्त विधेयक मार्च 2025 पारित कर आठवें वेतन आयोग के लागू होने की तिथि 01 जनवरी 2026 से पहले भारत सरकार से सेवानिवृत्त होने वाले सभी पैंशनर्स को प्रस्तावित संसतुतियो से वंचित कर दिये जाने की भेद-भाव पूर्ण नीति की जानकारी दी गई।संस्थान के जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता ने सरकार की भेद-भाव पूर्ण नीति के विरोध हेतु पैशनर्स को जागरूक करने का अभियान चलाये जाने का सुझाव दिया।बैठक में महेन्द्र कुमार रजिस्ट्रार कानूनगो, मामचंद सिंह एस आई पुलिस ,रिसाल सिंह एस आई पुलिस ,गजेंद्र सिंह एस आई पुलिस ,करण सिंह तितौरिया, सुरेश चंद्र शर्मा एफ पी ओ, धर्मेन्द्र कुमार सिंह , आदेश त्यागी समाज सेवी आदि उपस्थित रहे और सभी ने पैंशनर्स के प्रस्तावित आगामी धरना-प्रदर्शन और आन्दोलनों में तन ,मन और धन सहयोग का आश्वासन दिया।

सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here