सात झोलाछाप चिकित्सकों को नोटिस जारी

0
784
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : हापुड़ में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने सात झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है। उचित जवाब न मिलने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले पिछले तीन महीनों के भीतर स्वास्थ्य विभाग ने अनियमितता मिलने पर 123 को नोटिस जारी किया था।
हापुड़ की विभिन्न गलियों और मोहल्लों में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम और क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि बुधवार से पूरे जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान शुरू हो चुका है। इसी क्रम में सात को नोटिस जारी किया गया है जो स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर खरे नहीं उतर रहे।

हापुड़ में अब घर बैठे मंगवाए कुल्हड़ पिज़्ज़ा: 8979755041